नए साल के जश्न में हुड़दंग करने वाले 23 गिरफ्तार
|प्रस, नोएडा
नए साल के जश्न में हुड़दंग करने के आरोप में पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगहों पर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कई जगह नए साल की पार्टियां होने से पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।
नए साल के जश्न में हुड़दंग करने के आरोप में पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगहों पर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कई जगह नए साल की पार्टियां होने से पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।
शराब पीकर हुड़दंग करने के आरोप में 23 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें 14 लोग फेज-3 इलाके में हुड़दंग करते, झगड़ा करते या फिर शांति भंग करने के आरोप में पकड़े गए हैं। वहीं, सेक्टर-20 में 7 और सेक्टर-39 में 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। टीआई लायक सिंह के अनुसार न्यू ईयर के जश्न के दौरान करीब एक दर्जन वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाने पर चालान किया गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर