देश में चार दिन बाद एक दिन में चार लाख से कम नए मामले, 3,747 मरीजों की मौत, महाराष्ट्र में एक महीने बाद एक दिन में 50000 से कम मिले मरीज
|आइसीएमआर के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को 1865428 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 30 करोड़ 22 लाख 75 हजार 471 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। संक्रमण की औसत राष्ट्रीय दर करीब साढ़े सात फीसद है।