देश भर में अपने शोरूमों का कायापलट करेगी मारुति
|अपनी इस पहल में कंपनी का जोर डिजिटल प्रौद्योगिकी पर है। वह अपने वाहनों के बारे में ग्राहकों के आनलाइन व आफलाइन एहसास को बेहतर बनाना चाहती है। यही कारण है कि उसके नये मारुति सुजुकी एरिना शोरूम जहां पूरी तरह डिजिटली कनेक्टेड होंगे वहीं उनमें ओनर्स लांज जैसी आधुनिक व आरामदायी सुविधाएं भी होंगी।
कंपनी मौजूदा विा वर्ष में यानी मार्च 2018 तक लगभग 80 मारुति सुजुकी एरिना स्थापित करेगी।
मारुति सजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिचि अयुकावा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और अगले तीन से पांच साल में कंपनी का पूरा खुदरा नेटवर्क यानी सारे शोरूमों का कायापलट हो जाएगा।
इस समय देश के 1683 शहरों में कंपनी के 2050 शोरूम हैं। कंपनी हर मिनट नौ कार बेच रही है और उसका हर दिन 1.26 लाख ग्राहकों से वास्ता रहता है।
अयुकावा ने कहा, मारुति सुजुकी एरिना ग्राहकों के अनुभव में पारदर्शतिा लाएगी तथा शोरूम के उनके आनलाइन व आफलाइन अनुभव को बेहतर बनाएगी।
उन्होंने कहा कि यह सब डिजिटल प्रौद्योगिकी की मदद से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी से ही कंपनी अपने ग्राहकों को और अधिक सुविधा, अधिक सूचना, अधिक पारदर्शतिा व बेहतर सेवा दे सकेगी।
कंपनी का कहना है कि उसने मारुति सुजुकी एरिना की यह पहल ट्रांसफोरमेशन 2.0 इनिशिएटिव के तहत की है। कंपनी का कहना है कि भारत में लगभग 75 प्रतिशत ग्राहक वाहन खरीदने से पहले उसके बारे में आनलाइन जांच पड़ताल करके आते हैं।
भाषा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business