देखिए: एक के बाद एक यूं फटते गए रॉकेट

अमेरिका का एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरर कंपनी स्पेसएक्स दिसंबर 2015 से लेकर अब तक कुल 16 रॉकेट की सक्सेसफुल लैंडिंग कर चुकी है। साल 2002 में कंपनी की स्थापना के वक्त से ही कंपनी के फाउंडर इलान मस्क के दिमाग में बस 2 बातें थीं। पहली- रॉकेट बूस्टर्स को रीयूज करके कम से कम खर्चे में सक्सेसफुल लैंडिंग और दूसरी- ज्यादा से ज्यादा लैंडिग्स।

मस्क दोनों मकसदों में इस हद तक कामयाब होना चाहते थे कि उनकी कामयाबी अखबारों की सुर्खियां बटोरने की जगह एक आम खबर बन जाए। आज की तारीख में इलान इन दोनों ही मकसदों में काफी हद तक कामयाब हो चुके हैं।

ऐसे में मस्क ने 2 मिनट का एक विडियो रिलीज किया है जिसमें उनकी कंपनी को लगातार मिल रही सफलताओं के पीछे की असफलताओं की झलकियां हैं। इस विडियो में समुद्र में क्रैश होते रॉकेट्स दिख रहे हैं। कोई रॉकेट लैंडिंग प्लैटफॉर्म पर क्रैश हो गया तो कोई समुद्र में समा गया। इनमें एक रॉकेट तो बीच हवा में ही क्रैश होता हुआ दिख रहा है। एक के बाद एक क्रैश हो रहे रॉकेट्स के विस्फोट उन असफलताओं की कहानियां कह रहे हैं जिनका सामना करके मस्क आगे बढ़ते रहे। देखिए विडियो:

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें