दुल्हन के ‘इलाज’ के लिए बुजुर्ग, उसकी बहू को पीटा

कानपुर

फतेहपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान जयमाला की रस्म के बीच में जब दुल्हन बेहोश होकर गिर पड़ी, तो उसे ‘ठीक करने के लिए’ एक तांत्रिक ने पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग और उनकी बहू को पीटने की सलाह दी। घटना मंगलवार को बुधरामाउ गांव में हुई।

स्थानीय थाने के प्रभारी अशोथर सुभाष कुमार ने फोन पर हुई बातचीत में कहा, ‘दशरथ चौरसिया नाम के एक आदमी की बारात कौशांबी के ख्यामा गांव से आई थी। जैसे ही दुल्हन जयमाला के दौरान वर के गले में माला डालने वाली थी कि वह चक्कर खाकर बेहोश हो गई। वधू के पिता सत्यदेव चौरसिया ने स्थानीय तांत्रिक छेदू से संपर्क किया। आरोप है कि छेदू ने वधू के जल्द ठीक हो जाने के लिए पड़ोस में रहने वाले लाला चौरसिया और उनकी बहू को पीटने की सलाह दी। लाला चौरसिया और उनकी बहू को घर से घसीटते हुए बाहर लाया गया और काला जादू के नाम पर उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई।’

मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर दोनों पीड़ितों को बचाया और पुलिस को खबर दी। सुभाष कुमार ने बताया, ‘लाला चौरसिया और उनके परिवार ने एक शिकायत लिखवाई थी, लेकिन फिर दोनों परिवारों ने आपसी बातचीत की और शिकायत वापस ले ली गई। हमने वर और वधू के अभिभावकों से माफीनामा भी लिखवाया है। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई।’

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें- Man, daughter-in-law beaten to `cure’ a bride

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार