दुनिया की सबसे विवादित जेलों में से एक, देखें अंदर की PHOTOS
|इंटरनेशनल डेस्क. क्यूबा में मौजूद अमेरिकी मिलिट्री की विवादित जेल 'ग्वांतानामो बे' से करीब 18 कैदियों को ट्रांसफर करने की तैयारी है। मेलऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा के पद छोड़ने से पहले यानी 20 जनवरी तक इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें ओबामा ने अपने इलेक्शन कैंपेन में भी इसे बंद करने की बात कही थी। ट्रम्प ने दी थी न हटाने की हिदायत… – ग्वांतानामो बे जेल में रह रहे 59 कैदियों में से 4 को बीते हफ्ते ही सउदी अरब ट्रांसफर किया गया है। – प्रेसिडेंट ओबामा ट्रम्प के जिम्मेदारी संभालने से पहले 18 और कैदियों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने की तैयारी में हैं। – इनमें सीनियर अलकायदा बम मेकर, आतंकी संगठनों के फाइनेंशियल मैनेजर और 9/11 हमले के दो संदिग्ध भी शामिल हैं। – ये क्यूबा में मौजूद अमेरिका के इस डिटेंशन सेंटर में कई दशकों से रखे गए हैं। – मिलिट्री सोर्स के मुताबिक, ओबामा के ऑफिस छोड़ने से पहले कैदियों के तीन सेट्स ट्रांसफर के लिए तैयार हैं। – हालांकि, व्हाइट हाउस ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि किन कैदियों को आगे ट्रांसफर…