दुनिया की सबसे खतरनाक पत्नियां, जिन्होंने पतियों को जमकर किया टॉर्चर
|इंटरनेशनल डेस्क. गुजराती मूल की महिला श्रिया पटेल (27) को अमेरिका की टेक्सास कोर्ट ने पति को जिंदा जलाकर मारने का दोषी पाया है। इस मामले में श्रिया को 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। मामले में एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई है कि श्रिया ने शादी सिर्फ अपने ब्वॉयफ्रेंड को जेलस फील कराने के लिए की थी। ये पहली ऐसी घटना नहीं है, जिसमें वाइफ ने क्रूर तरीके से हसबैंड को मौत के घाट उतारा हो। हम आपको ऐसी ही 9 महिलाओं के बारे में बता रहे है, जिन्होंने किसी न किसी कारण से हसबैंड पर अत्याचार किया है… कैथरीन नाइट – 2000 में कैथरीन ने अपने एक्स हसबैंड जॉन चार्ल्स थॉमस प्राइस पर कसाई वाले चाकू से 37 बार हमला किया। – उसकी बॉडी से स्किन खरोंचकर अपने लॉउन्ज रूम में मीट हुक में टांग दिया। – सबसे पहले उसने सिर को एक स्टोव में पकाया और सब्जी के साथ पकाकर बच्चों को परोस दिया। – पुलिस ने ऐसा करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया था। – कैथरीन ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला है, जिसे नेचुरल उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इसमें उसे लाइफटाइम पेरोल भी नहीं मिलेगा। आगे की स्लाइड्स में जानें, अन्यू…