दुनिया की शांति में भारत का अहम रोल: US डिफेंस मिनिस्टर ने पर्रिकर से फोन पर कहा

वॉशिंगटन.   अमेरिका के डिफेंस मिनिस्टर जेम्स मैटिस ने पहली बार भारत के डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर से फोन पर बात की है। इस दौरान मैटिस ने हाल के वर्षों में बायलैटरल डिफेंस कोऑपरेशन में हुई शानदार प्रोग्रेस को आगे बढ़ाने को लेकर कमिटमेंट जताया। साथ ही दुनिया में शांति बनाए रखने में भारत के रोल को सराहा। मैटिस ने प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के एडमिनिस्ट्रेशन के पहले डिफेंस मिनिस्टर के तौर पर पिछले महीने शपथ ली थी। डिफेंस टेक्नीक और ट्रेड पर भी हुई बात…    – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पेंटागन प्रेस सेक्रेटरी कैप्टन जेफ डेविस ने बुधवार को इस टेलीफोनिक बातचीत की जानकारी दी।  – डेविस ने बताया, "पहली बातचीत में मैटिस ने भारत-अमेरिकी रिश्तों के सामरिक महत्व और दुनिया में शांति-सुरक्षा को आगे बढ़ाने में भारत के रोल को अहमियत दी।"  – "दोनों डिफेंस मिनिस्टर ने रक्षा तकनीक और व्यापार की पहल समेत अहम बायलैटरल डिफेंस कोशिशों की लय को बरकरार रखने को लेकर भी कमिटमेंट दोहराया।"    यूएस की तरफ से दूसरी बार हाई लेवल बातचीत – ट्रम्प…

bhaskar