दीवार विवाद पर ट्रम्प के ट्वीट से नाराज मैक्सिको के प्रेसिडेंट ने रद्द किया अमेरिका दौरा
|वॉशिंगटन. प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की एक ट्वीट से नाराज मैक्सिको के प्रेसिडेंट एनरिके पेना नीटो ने 31 जनवरी को होने वाला अपना अमेरिका दौरा कैंसिल कर दिया है। दरअसल, ट्रम्प ने एक ट्वीट करके कहा था कि अगर मैक्सिको दोनों देशों के बॉर्डर पर बेहद जरूरी 3218 किलोमीटर लंबी दीवार बनाने के लिए पैसे देना नहीं चाहता तो बेहतर होगा कि वह आगे होने वाली मीटिंग रद्द कर दे। ट्रम्प ने कहा था 100% खर्च मैक्सिको देगा… – पेना ने ट्वीट किया, "मैंने पहले भी कहा है और दोबारा कह रहा हूं कि मैक्सिको किसी भी दीवार के लिए कोई पेमेंट नहीं करेगा।" – "आज सुबह हमने व्हाइट हाउस को इन्फॉर्म किया है कि अगले मंगलवार को अमेरिका के प्रेसिडेंट के साथ होने वाली मीटिंग में मैं हिस्सा नहीं लूंगा।" – बता दें कि ट्रम्प ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैक्सिको को दीवार बनाने का 100% खर्च लौटाना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तुरंत इस योजना पर अमल शुरू कर देगी। – उन्होंने इसके लिए एक ऑर्डर पर दस्तखत भी कर दिए थे। पेना ने पहले भी ट्रम्प के फैसले काे गलत बताया था – पेना ने इससे पहले भी…