दीपिका से 5 इंच छोटी हैं सनी लियोनी, जानें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की Height

मुंबई। बॉलीवुड में एंट्री पाने के लिए एक्टिंग और खूबसूरती के साथ एक्ट्रेस की हाइट भी मायने रखती है। आमतौर पर जब हम किसी एक्ट्रेस को पहली बार देखते हैं, तो सबसे पहले नजरें उसकी हाइट और उसके बाद बाकी फीचर्स पर जाती हैं। वैसे जहां तक हीरोइंस की हाइट की बात है तो पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (5 फीट 9 इंच) तीनों खान से लंबी हैं। दीपिका सलमान से तीन, आमिर से चार और शाहरुख खान से करीब डेढ़ इंच लंबी हैं। वहीं अगर एक्ट्रेस से तुलना करें तो दीपिका की हाइट सनी लियोनी से 5 इंच तो आलिया भट्ट से 6 इंच ज्यादा है।   हालांकि कई बार एक्ट्रेस की ज्यादा हाइट भी मुसीबत बन जाती है। पूजा बत्रा, युक्ता मुखी और सुष्मिता सेन जैसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी हाइट के कारण उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूजा बत्रा ने एक बार कहा था कि ज्यादा हाइट के कारण ही उनके साथ कोई हीरो काम करने को तैयार नहीं होता था। इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड में काम करने वाली टॉप एक्ट्रेसेस की एक्चुअल हाइट के बारे में…   (नोट : सभी एक्ट्रेसेस की हाइट इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक…

bhaskar