दीपिका की हमशक्ल है ये एक्ट्रेस; जानें क्यों मिली थी जान से मारने की धमकी

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड में सलमान, शाहरुख, ऋतिक और आमिर समेत कई सुपरस्टार्स के डुप्लिकेट या हमशक्ल हैं, जिन्हें पहली नजर में देखकर आप भी धोखा खा सकते हैं। हालांकि, बॉलीवुड में एक्ट्रेस के डुप्लिकेट कम ही हैं लेकिन हम आपको दीपिका पादुकोण की हमशक्ल के बारे में बता रहे हैं। वैसे, कई बार लोग दीपिका की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस इरिना शायक से भी करते हैं लेकिन सही मायनों में उनकी हमशक्ल इरिना नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल हैं। जानें कौन हैं अमाला और क्यों मिली थी उन्हें जान से मारने की धमकी…   26 अक्टूबर, 1991 को एर्नाकुलम में जन्मीं एक्ट्रेस अमाला पॉल तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कॉलेज ज्वाइन करने से पहले अलुवा के निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की। बाद में सेंट टेरेसा कॉलेज से कम्युनिकेटिव इंग्लिश में बीए की डिग्री ली। इसी दौरान मलयालम डायरेक्टर लाल जोस ने उन्हें देखा और अपनी अपकमिंग फिल्म 'नीलाथमारा' के लिए सपोर्टिंग रोल ऑफर कर दिया।   अमाला के मुताबिक, एक बार उन्हें अनजान कॉलर ने फोन करके…

bhaskar