दिल्ली-NCR में बारिश, शिमला-मनाली से श्रीनगर तक बर्फबारी; कई फ्लाइट्स रद और हाईवे ब्लॉक
शुक्रवार सुबह देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली। दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई, वहीं शिमला-मनाली और जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में इस साल की पहली बर्फबारी हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में भी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का दौर जारी है, जिससे ठंड बढ़ गई है।
