दिल्ली विधानसभा का तीसरा दिन: बीजेपी ने बेघरों की मौत पर चर्चा की मांग की
|नई दिल्ली
बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी में बेघरों की कथित मौत को लेकर बुधवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही बाधित की, जबकि रैनबसेरों का प्रबंधन करने वाले आवासीय बोर्ड ने इस आरोप को खारिज किया है। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के आसन के पास आकर इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की लेकिन उन्होंने उनकी मांग ठुकरा दी।
बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी में बेघरों की कथित मौत को लेकर बुधवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही बाधित की, जबकि रैनबसेरों का प्रबंधन करने वाले आवासीय बोर्ड ने इस आरोप को खारिज किया है। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के आसन के पास आकर इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की लेकिन उन्होंने उनकी मांग ठुकरा दी।
जवाब में AAP के विधायकों ने दलितों के खिलाफ अत्याचार व विशेष सीबीआई न्यायाधीश बी. एच. लोया की मौत जैसे मुद्दे उठाए। इससे पहले, AAP से निलंबित और पिछले साल मंत्री पद से हटाए गए करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा को लगातार दूसरे दिन मार्शलों द्वारा सदन से बाहर किया गया। उन्होंने AAP के राज्यसभा के उम्मीदवारों के पीछे ‘वित्तीय लेनदेन’ का आरोप लगाया था। पिछले सप्ताह, जब बेघरों की कथित मौत का मुद्दा उठा था तो दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने बयान जारी करके एक एनजीओ के दावे को खारिज किया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News