दिल्ली में खुदरा व्यापार को नुकसान पहुंचाने वाले कानून हटेंगे
|सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुदरा व्यापारियों से उन कानूनों की सूची देने को कहा है जिससे उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है ताकि उन्हें हटाया जा सके। सीएम ने सरकार की तरफ से उनके लाभ के लिए किए गए तमाम उपायों के बावजूद टैक्स कलेक्शन में गिरावट को लेकर चिंता जताई। उन्होंने खुदरा व्यापारियों से उन बदलावों के बारे में सुझाव देने को कहा है जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कारोबार करना आसान हो।
खुदरा व्यापारियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे यह बताया गया है कि व्यापारियों को कारोबार करने के लिए 36 विभागों के पास जाना होता है। आप बताइए कौन से विभाग और कानून व्यापार को प्रभावित कर रहे हैं, सरकार उसे दूर करेगी।’ उन्होंने कहा, ‘पहले एक कार्यक्रम आयोजित करने के लिये 27 तरह की मंजूरी की जरूरत होती थी। अब केवल 20 मिनट में मंजूरी ली जा सकती है जबकि पहले इसमें चार महीने लगते थे।’
खुदरा व्यापारियों को इकॉनमी की रीढ़ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने वैट को सरल बनाया। अभी भी उस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘उसके बावजूद टैक्स कलेक्शन कम रहा है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सरकार आपके धन को चुराने की अनुमति नहीं देगी और उसे कल्याण व विकास कामों में लगाएगी।’
‘आप’ ने विधानसभा चुनाव के दौरान दावा किया था कि 49 दिन के उसके शासन में टैक्स कलेक्शन बढ़ा था लेकिन उप राज्यपाल के शासन के दौरान कमी आई थी। वायदा कारोबार का विरोध करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कीमत बढ़ने का यह एक बड़ा कारण है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business