दिल्ली कैबिनेट में पहला फेरबदल, तोमर से गृह विभाग छिना
| ग्रैजुएशन की फर्जी डिग्री के आरोप में हाई कोर्ट में केस का सामना कर रहे दिल्ली सरकार के गृह मंत्री जितेंद्र तोमर से गृह जैसा अहम विभाग ले लिया गया है। विपक्ष लगातार तोमर के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा था। कोर्ट ने तोमर को नोटिस भी दिया था। गृह विभाग सत्येंद्र जैन को दिया गया है। सत्येंद्र जैन के पास ऊर्जा जैसे कई अहम विभाग पहले से थे। सत्येंद्र से भाषा और गुरुद्वारा विभाग लेकर तोमर को सौंपे गए हैं। तोमर के पास लॉ व टूरिजम डिपार्टमेंट बरकरार हैं। सरकार को बने हुए दो महीने ही हुए हैं कि कैबिनेट में फेरबदल की स्थिति आ गई है, हालांकि सरकार इसे मामूली बात बता रही है। एक अधिकारी ने कहा, ‘जैन से लेकर गुरुद्वारा और भाषा विभाग तोमर को दे दिए गए हैं। यह एक मामूली फेरबदल है और ऐसा तो होता रहता है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।