थमा नहीं विवाद, अफसरों ने डेप्युटी सीएम सिसोदिया से मुलाकात से किया इनकार
|दिल्ली सरकार का अफसरों के साथ चल रहा विवाद फिलहाल सुलझता दिखाई नहीं दे रहा है। अफसरों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनसे मुलाकात नहीं करते, तब तक उनका आंदोलन और विरोध जारी रहेगा। अफसरों ने डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ मीटिंग से इनकार कर दिया है। लंच के वक्त सरकार के खिलाफ अफसरों का मौन विरोध जारी रहेगा।
पढ़ें: MLA ने लगाए केजरी के ‘नौटंकी’ वाले होर्डिंग
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से आग्रह किया था कि वे अपनी सरकार के आला अफसरों के साथ बैठक करें ताकि चार महीने से चल रहे सरकार और अफसरों के विवाद का हल निकाला जा सके। सीएम ने भी अफसरों को सुरक्षा का आश्वासन दिया था, जिसका आईएएस फोरम ने स्वागत किया था। उम्मीद की जा रही थी कि सीएम जल्द ही अफसरों के साथ बैठक करेंगे, उसके बाद कामकाज की गति सामान्य हो जाएगी। लेकिन पता चला है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य लाभ के लिए बेंगलुरु रवाना हो रहे हैं। वह 10 दिन के बाद वहां से आएंगे। माना जा रहा है कि उसके बाद ही सीएम की अफसरों से बैठक हो पाएगी।
‘आधिकारिक बैठकें हमेशा सचिवालय में होती हैं’
इस बीच ऐसी सूचना मिली थी कि सीएम के बजाय डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया अफसरों के साथ बैठक कर सकते हैं ताकि विवाद को टाला जा सके। लेकिन आज सुबह आईएएस जॉइंट फोरम ने स्पष्ट कर दिया है कि वह डेप्युटी सीएम के साथ कोई बैठक नहीं करेगी। फोरम के एक पदाधिकारी के अनुसार हम सिर्फ सीएम के साथ बैठक करेंगे और वो भी दिल्ली सचिवालय में। सीएम निवास पर अगर बैठक हुई तो हम वहां नहीं जाएंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News