तो कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए ये हथकंड़ा अपना रहे अमीर देश, गरीब देश भुगत रहे खामियाजा
|अमीर देशों ने पिछले 200 साल में किस तरह से उत्सर्जन फैलाकर दुनिया को संकट में डाला है यह तथ्य छिपा नहीं है। रिपोर्ट बताती है कि इनमें से कई देश अब उत्सर्जन नियंत्रित करने के झूठे आंकड़े दिखा रहे हैं।