तो इसलिए मेट्रो से नोएडा गए थे पीएम और साउथ कोरियाई राष्ट्रपति

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
सोमवार दोपहर बाद जब डीएमआरसी, सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस को अचानक यह जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन सड़क या हवाई मार्ग से नहीं, बल्कि मेट्रो से नोएडा जाएंगे, तो थोड़ी देर के लिए सब हैरान रह गए। पहले से यह प्रोग्राम तय नहीं था। खैर, आनन-फानन में सभी एजेंसियों ने आपसी समन्वय से इस यात्रा के लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए और पीएम मेहमान राष्ट्रपति के साथ मेट्रो से नोएडा गए और वापस भी मेट्रो से ही आए।

एनबीटी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके पीछे एक खास वजह थी। असल में पहले पीएम और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को हेलिकॉप्टर से नोएडा जाने का प्लान बनाया गया था, ताकि जनरल ट्रैफिक पर ज्यादा असर ना पड़े। चॉपर की लैंडिंग के नोएडा में आयोजन स्थल के पास एक हैलिपेड भी तैयार कर लिया गया था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कोरियाई राष्ट्रपति को इसमें कुछ दिक्कत महसूस हो रही थी और वह हेलिकॉप्टर से जाने में झिझक रहे थे। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेहमान राष्ट्रपति की इस परेशानी के बारे में पता चली, तो यात्रा के दूसरे विकल्प तलाशे गए।

मेहमान राष्ट्रपति सड़क मार्ग से ही जाना चाहते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी का मानना था कि अगर शाम के पीक आवर में उन दोनों ने सड़क मार्ग से दिल्ली और नोएडा के बीच ट्रैवल किया, तो जगह-जगह भयंकर जाम लग जाएगा और आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। उसके बाद मोदी ने ही मेट्रो से नोएडा तक जाने का विचार सामने रखा, जो कोरियाई राष्ट्रपति को भी पसंद आ गया और तब जाकर सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ और डीएमआरसी के साथ मिलकर इसके लिए जरूरी तैयारियां कीं।

डीएमआरसी से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम और कोरियाई राष्ट्रपति सोमवार शाम साढ़े 4 बजे के करीब मेट्रो की ब्लूलाइन के मंडी हाउस स्टेशन पर पहुंचे और वहां से बाकायदा टोकन लेकर प्लैटफॉर्म पर पहुंचे। दोनों शाम 4:36 बजे मेट्रो में सवार हुए और शाम 5:02 बजे नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर उतरे और वहां से सड़क मार्ग से होते हुए नोएडा स्थित सैमसंग की फैक्ट्री में पहुंचे। इस दौरान दोनों ने आम यात्रियों की तरह ही मेट्रो में यात्रा की। उनके लिए न तो अलग से कोई कोच रिजर्व किया गया था और ना ही आम यात्रियों को रोका गया। वीवीआईपी मेहमानों की यात्रा के बावजूद मेट्रो की सर्विस पर भी कोई असर नहीं पड़ा और ट्रेनें डिले नहीं हुई। वापसी में भी दोनों मेट्रो से ही आए। दोनों ने शाम 6:56 बजे बॉटनिकल गार्डन से मेट्रो पकड़ी और शाम 7:21 बजे मंडी हाउस स्टेशन पर उतरकर वहां से सड़क मार्ग के रास्ते गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News