तेलंगाना : एसआइओ ने की मांग, स्कूल पाठ्यक्रम से हटाया जाए ‘इस्लामोफोबिक’ कंटेंट
|यह अध्याय राष्ट्रीय आंदोलन-अंतिम चरण 1919-1947 में प्रकाशित किया गया था। एसआइओ तेलंगाना के अध्यक्ष डा तलहा फैयाजुद्दीन ने इस्लामोफोबिक सामग्री के प्रकाशन की निंदा की और राज्य के शिक्षा मंत्री पी. सबिता इंद्र रेड्डी से प्रकाशक के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया है।