तेंदुलकर के सह-स्वामित्व वाली कंपनी ने फुटबॉलर रोनाल्डो से करार किया
|सचिन तेंदुलकर के सह स्वामित्व वाली स्मैश, जो खेलों से संबंधित वर्चुअल मनोरंजन कंपनी है, ने दुबई और जेद्दाह में अपने पहले स्मैश सॉकर सेंटर के लिए फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ करार किया है। तेंदुलकर इसके मेंटर भी हैं।