तुर्की: पुलिस बस को निशाना बनाकर किया ब्लास्ट, 10 अफसरों की मौत

अंकारा। तुर्की में पुलिस की मिनीबस को निशाना बनाकर एक बम धामका किया गया। इस हमले में 10 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है। सरकारी अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की। इस हमले को तुर्की के इगदिर प्रांत में अंजाम दिया गया। इसमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। हमले का शक आतंकी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के सदस्यों पर जताया जा रहा है।    दोगन न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बस पुलिस अधिकारियों को दिलुकु बॉर्डर पोस्ट की ओर लेकर जा रही थी, जो तुर्की को अजरबेजान की सीमा से जोड़ती है। इसी बीच बस हसनकोए गांव के पास ही पहुंची थी कि ये ब्लास्ट हुआ। इस धमाके को हक्कारी प्रांत में हुए उस हमले के ठीक दो दिन बाद अंजाम दिया गया है, जिसमें पुलिस आर्म्ड व्हीकल के काफिले को निशाना बनाया गया था। इस हमले में 16 जवान मारे गए थे। बता दें कि तुर्की के पूर्वी क्षेत्र में पिछले कुछ हफ्तों में सुरक्षा ठिकानों पर हमलों का सिलसिला काफी बढ़ गया है।    तुर्की ने पीकेके के खिलाफ छेड़ रखा है अभियान तुर्की ने पिछले महीने पीकेके के खिलाफ इराक और सीरिया में हवाई…

bhaskar