तीन साल बड़े अजय की मां बनी थीं पूजा, ये 10 एक्ट्रेसेस भी कर चुकीं ऐसा

मुंबई. हाल ही में ऋचा चड्ढा ने खुलासा किया है कि 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'अग्निपथ' के लिए उन्हें ऋतिक रोशन की मां का रोल ऑफर हुआ है। गौरतलब है कि ऋतिक उम्र में ऋचा से 13 बड़े हैं। वैसे, बॉलीवुड की हिस्ट्री खंगालें तो ऐसी कई एक्ट्रेस मिल जाएंगी, जिन्होंने पर्दे पर अपने से बड़े एक्टर की मां का रोल निभाया है। मसलन, पूजा भट्ट तब महज 26 साल की थीं, जब फिल्म 'जख्म' (1998) में अपने से तीन साल बड़े अजय देवगन की मां बनी थीं। आगे की स्लाइड्स में जानिए ऐसी ही कुछ और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में…  

bhaskar