तिरुपति लड्डू विवाद: जिसे टेंडर मिला, उसने बनाया ही नहीं घी; तीन कंपनियों ने मिलकर किया घालमेल

Tirupati Laddu Row तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर अब नया खुलासा हुआ है जिसके अनुसार तमिलनाडु की जिस कंपनी को घी बनाने का ठेका दिया गया था उसने घी बनाया ही नहीं बल्कि इसे किसी तीसरी कंपनी से ही खरीदा गया। कुल मिलाकर तीन कंपनियों के आपस के घालमेल के बाद मिलावटी घी तिरुपति मंदिर तक पहुंचा। जानिए पूरे मामले पर और क्या-क्या सामने आई जानकारी।

Jagran Hindi News – news:national