तिब्बती बौद्धों को मूर्ख बना रहे दलाई लामा : चीन

पेईचिंग

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की आलोचना करने वाले चीन ने एक बार फिर उन पर हमला बोला है। इस बार चीन के एक अधिकारी ने कहा है कि दलाई लामा तिब्बती बौद्धों को मूर्ख बना रहे हैं।

धार्मिक मामलों पर चीनी संसदीय समिति के अध्यक्ष झू वेईकुन ने कहा कि दलाई लामा अपने अवतार को ऐसा धार्मिक मसला बता रहे हैं, जिसका फैसला सिर्फ वही ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि लामा लोगों को आदर करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। ऐसा करके वह सिर्फ तिब्बती बौद्धों को मूर्ख बना रहे हैं। वेईकुन ने कहा कि चीन सरकार के पास दलाई लामा का उत्तराधिकारी तय करने का अधिकार है और दलाई लामा इस परंपरा का सम्मान करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News