ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट पाने वाली पहली एक्ट्रेस हैं नीतू, अक्षय संग किया डेब्यू
|(बायीं मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करते हुए, दांयीं ओर फिल्म 'गरम मसाला' के एक सीन में अक्षय कुमार के साथ नीतू चंद्रा।) मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और मार्शल आर्टिस्ट नीतू चंद्रा 31 साल की हो गई हैं। 20 जून 1984 को उनका जन्म बिहार के पटना शहर में हुआ था। पटना की नोट्रे डेम अकादमी से उन्होंने पढ़ाई की है। बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली नीतू सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं। एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी सफलता का 90% क्रेडिट उनकी मां को जाता है। ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट पाने वाली पहली एक्ट्रेस बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा को साल 2012 में सेकंड रैंक का ब्लैक बेल्ट मिला था। साल 1996 में वे वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और 1997 में ब्लैक बेल्ट होल्डर बन गई थीं। 2012 में उन्हें सेकंड डिग्री का ब्लैक बेल्ट ग्रैंडमास्टर जिमी आर जगतियानी ने दिया था, जिन्हें ताइक्वांडो का जनक कहा जाता है। गौरतलब है कि नीतू चंद्रा भारत की पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ब्लैक बेल्ट प्राप्त हुआ…