तलाक के बदले मलाइका ने मांगे थे 10 करोड़, बदले में अरबाज ने ये दिया
|मलाइका अरोड़ा (43 साल) और अरबाज खान (49 साल) के बीच डिवोर्स (11 मई, 2017) हो गया है। मलाइका ने डिवोर्स के बदले अरबाज खान से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे हैं। रिपोर्ट की मानें तो मलाइका 10 करोड़ रुपए से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं है। वहीं, अरबाज ने कहा है कि वे मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर 15 करोड़ रुपए देने को तैयार हैं। दोनों का एक बेटा है अरहान, जिसकी कस्टडी मलाइका के पास ही रहेगी। इस एवज में अरबाज अपने बेटे को एक घर भी गिफ्ट में दे रहे हैं। एक शूट के दौरान हुई थी मलाइका-अरबाज की मुलाकात… विवादित ऐड से करीब आए थे अरबाज-मलाइका – 1993 में 'मिस्टर कॉफी' के ऐड शूट के लिए मलाइका-अरबाज को साथ में साइन किया गया था। ऐड काफी बोल्ड था। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। – इस प्रोजेक्ट के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। कुछ एल्बम में भी साथ नजर आए। 5 साल डेटिंग के बाद 1998 में शादी कर ली। आगे की स्लाइड्स में जानें अरबाज-मलाइका के बारे में कुछ और बातें…