तड़प, 83, पुष्पा से लेकर स्पाइडरमैन- नो वे होम सिनेमाघरों में… पैनडेमिक के बाद पहली बार दिसम्बर होगा इतना धमाकेदार
|सिनेमाघर गुलजार हैं और साल के आखिरी महीने में यह रौनक और भी बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कई बड़ी और चर्चित बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर उतरने वाली हैं। जानिए दिसम्बर में थिएटर में आने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट-