ड्रग स्मगलिंग के दोषी सीरियाई नागरिक का सऊदी अरब में सिर कलम

रियाद। सऊदी अरब में मंगलवार ड्रग तस्करी के आरोप में मौत की सजा पाने वाले सीरियाई नागरिक समेत हत्या के दोषी दो सऊदी नागरिकों का सिर कलम कर दिया गया। गौरतलब है कि सऊदी में इस साल अब तक 97 लोगों का सिर कलम किया जा चुका है।   गृह मंत्रालय ने बताया कि सीरियाई नागरिक मोहम्मद हुसैन अब्दुल करीम हलवानी को जुबैल में मौत की सजा दी गई। कोर्ट ने उसे मेथाम्फेतामाइन्स (methamphetamines) की तस्करी का दोषी पाया था। वहीं, सऊदी नागरिकों में हुसैन अल कतानी और जिबरान अल कतानी को असिर क्षेत्र के अब्हा में सजा दी गई। इन्हें हथियार रखने और हत्या का दोषी पाया गया था।   गौरतलब है कि इस्लामी शरिया कानून के तहत इस खाड़ी देश में ड्रग तस्करी, रेप, मर्डर, आर्म्ड रॉबरी और स्वधर्मत्याग मामले में मौत की सजा सुनाई जाती है। यहां दोषियों सिर कलम कर मौत की सजा दी जाती है। 2014 में सऊदी में 87 लोगों का सिर कलम किया गया था।

bhaskar