डेविस कप के नतीजे काफी संतोषजनक रहे: आनंद अमृतराज

पुणे
भारत के निवर्तमान डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज एशिया ओसियाना ग्रुप एक टेनिस मुकाबले में न्यू जीलैंड पर 4-1 की जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाने पर काफी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने कहा कि यह उम्मीदों से अधिक है। कप्तान के रूप में तीन साल के कार्यकाल में 5वां और अंतिम मुकाबला जीतने के बाद अमृतराज ने कहा, ‘यह काफी संतोषजनक था। मैं इससे बेहतर की कल्पना नहीं कर सकता था। यह उम्मीद के मुताबिक रहा। हमारा ध्यान एकल मुकाबलों पर था क्योंकि मुझे पता था कि युगल काफी कड़ा होने वाला है। एकल में तीन जीत की उम्मीद थी, हमें चार जीत मिली इसलिए इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकता था।’

भारत के लिए युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन ने सभी चारों एकल मुकाबले जीते, लेकिन लिएंडर पेस और विष्णु वर्धन की जोड़ी को युगल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। एकल के लिए रामकुमार को चुनने का सही फैसला करने वाले अमृतराज ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह शानदार रहा। उसने छह सेट (दो मैचों में) जीते। मुझे बेहद खुशी है कि मैंने उसे एकल खेलने के लिए चुना विशेषकर इसलिए क्योंकि साकेत (माइनेनी) नहीं खेल पाया। मैं उसके प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हूं और उम्मीद करता हूं कि वह भारत के लिए और बेहतर प्रदर्शन करेगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates