डिविलियर्स को रन आउट कराने पर पूर्व कप्तान को मिली थी जान से मारने की धमकी, खुद किया खुलासा
|डुप्लेसिस ने कहा मैच के बाद मुझे और मेरा पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी। इंटरनेट मीडिया पर हमारी धज्जियां उड़ा दी गईं। यह काफी निजी हमला हो गया। काफी आपत्तिजनक चीजें कही गईं जिन्हें मैं दोहरा नहीं सकता।