डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे सुधरा
|विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से रुपये में सुधार को मदद मिली। कल रुपये में छह पैसे की गिरावट आई थी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजार में तेजड़िया दौर के साथ पूंजी के भारी प्रवाह से रुपये की धारणा मजबूत हो गई।
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 58 अंक की तेजी के साथ नयी उंचाई 31,804.82 अंक पर बंद हुआ।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कल 64.59 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
रुपया 64.51 रुपये प्रति डॉलर पर तेजी का रुख लिए खुला जो स्थानीय शेयर बाजार में शनदार तेजी के बावजूद खुदरा मुद्रास्फीति और आईआईपी के आंकड़ें आने से पहले कारोबार के दौरान 64.48 से 64.58 रुपये प्रति डॉलर के सीमित दायरे में रहने के बाद अंत में यह पांच पैसे अथवा 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिए संदर्भ दर 64.4969 रुपये प्रति डॉलर और 73.9715 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया।
भाषा राजेश रमण
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business