डायरेक्टर की बात का मान रखते हुए अभिनेता के.के रैना ने आज तक नहीं देखी ये अमेरिकन फिल्म
|आज के समय में एक्टर्स और कई डायरेक्टर्स के बीच अनबन की खबरें आती रहती हैं लेकिन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक समय ऐसा था जब कोई भी कलाकार डायरेक्टर की बात काट नहीं सकता था। इन्हीं एक्टर्स में से एक हैं 71 साल के के.के रैना जिन्होंने अपने निर्देशक के मना करने के बाद आज तक ये अमेरिकन फिल्म नहीं देखी है।