डाक से भेजे जाएं प्रश्न पत्र, चुनाव जैसा अमला तैयार करे NTA; समिति ने बताए पेपर लीक से निपटने के तरीके
|इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी खूब चर्चा में रही है। वजह यह थी कि नीट जेईई मेन और यूजीसी समेत कई परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे। बाद में केंद्र सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया। अब इस समिति ने परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए अहम सुझाव एनटीए को दिए हैं। इसमें चुनाव जैसा प्रशासनिक अमला तैयार करने को कहा गया है।