ट्रांसपोर्ट सिस्टम समझने स्वीडन जाएंगे 2 मंत्री
|नई दिल्ली
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सत्येंद्र जैन 23 से 30 अक्टूबर तक स्वीडन की यात्रा पर रहेंगे। इस विजिट के दौरान स्वीडन के ट्रांसपोर्ट सिस्टम और इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्टडी की जाएगी।
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय ने बताया कि स्वीडन में पर्यावरण पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाता है। वहां पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कैसा ट्रांसपोर्ट सिस्टम डिवेलप किया गया है, यह देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा, वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी देखेंगे।
मिनिस्टर का कहना है कि दिल्ली में भी ऐसा ट्रांसपोर्ट सिस्टम डिवेलप करने की कोशिश है, जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।