ट्रम्प ने लेफ्टिनेंट जनरल मैक्मास्टर को बनाया नया NSA, 4 लोगों का लिया था इंटरव्यू
|वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प ने लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैक्मास्टर को अमेरिका का नया नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर (एनएसए) बनाया है। उन्होंने 4 लोगों का इंटरव्यू लिया था। बता दें कि रूस से रिलेशन बढ़ाने के आरोपों पर माइकल फ्लिन को इस्तीफा देना पड़ा था। मैक्मास्टर की आर्मी में शानदार इमेज… – ट्रम्प ने कहा, "आर्मी में मैक्मास्टर की शानदार इमेज है। हम उनका बहुत सम्मान करते हैं। वे जबरदस्त टैलेंटेड और एक्सपीरियंस्ड है।" – हालांकि, मैक्मास्टर के चुने जाने पर कुछ एक्सपर्ट्स ने आश्चर्य जताया। फ्लिन ने रूसी एम्बेसडर से बात की थी – व्हाइट हाउस के स्पोक्सपर्सन शॉन स्पाइसर ने मौजूदा एक्टिंग एनएसए रिटायर्ड ले.जनरल कीथ केलॉग, यूएन में यूएस एम्बेसडर रहे जॉन बोल्टन, ले. जनरल एचआर मैक्मास्टर और यूएस मिलिट्री एकेडमी के सुपरिंटेंडेंट ले.जनरल रॉबर्ट कास्लन का इंटरव्यू लेने की बात कही थी। – वहीं, फ्लिन ने 14 फरवरी को एनएसए पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था। उन पर वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस को गुमराह करने का आरोप लगा था। – आरोप था कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प के…