ट्रंप डर पैदा कर रहे हैं पर हमें डर नहीं लगता: हिलरी क्लिंटन

फिलाडेल्फिया
हिलरी क्लिंटन ने डेमोक्रैटिक पार्टी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्रेजिडेंट की उम्मीदवारी को स्वीकर कर इतिहास रच दिया है। ऐसा अमेरिका में पहली बार हुआ जब किसी महिला को किसी बड़ी पार्टी ने औपचारिक रूप से प्रेजिडेंट उम्मीदवार घोषित किया।

हिलरी क्लिंटन ने ट्रंप को निशाने पर लेते हुए कहा कि ट्रंप असली मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वह केवल खोखले वादे कर रहे हैं। हम क्या पेशकश कर रहे हैं? हमारे पास एक साहसिक अजेंडा है। हम अपने लोगों को सुरक्षित करना चाहते हैं। हम लोगों को अच्छी जॉब देने पर काम करेंगे। जो जिस लायक हैं उन्हें यह उस हिसाब से मौके मिलेंगे। हमारा अजेंडा साफ है।’ हिलरी ने कहा कि ट्रंप अमेरिकी सेना का कमांडर-इन-चीफ होने लायक नहीं हैं। हिलरी ने कहा, ‘ऐसे आदमी के हाथों में न्यूक्लियर हथियार सुरक्षित नहीं रह सकता।’

डेमोक्रैटिक नैशनल कन्वेंशन में हिलरी क्लिंटन ने अपनी पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया। हिलरी क्लिंटन ने गुरुवार को कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका अपने घर से लेकर विदेशों तक में चुनौतियों का सामना कर रहा है ऐसे में वाइट हाउस में एक स्थिर नेतृत्व चाहिए। क्लिंटन के 25 साल से ज्यादा के राजनीतिक करियर की यह सबसे बड़ी स्पीच थी। हिलरी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को चुनौती दे रही हैं। अमेरिका में आठ नवंबर को वोटिंग है।

हिलरी ने कहा, ‘दुनिया की बड़ी ताकतें हमारे खिलाफ हैं। हमलोग बिल्कुल स्पष्ट हैं कि कौन सी चीजें हमारे मुल्क के खिलाफ हैं लेकिन हमलोग डरे हुए नहीं हैं। हमलोग चुनौतियों को स्वीकार करते हैं। ऐसा ही हमने हमेशा से किया है।’ क्लिंटन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अवसर पैदा करना है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़िया नौकरी के मौके पैदा करने की जरूरत है। हिलरी ने मेहनताना में बढ़ोतरी की बात भी कही। उन्होंने कहा कि दुनिया भर से अमेरिका के लिए खतरे बढ़ रहे हैं और उनसे मजबूती से निपटना हमारी प्राथमिकता है।

हिलरी ने कहा, ‘मुझे पता है कि लोग चिंतित हैं और वे मजबूत आश्वासन चाहते हैं। वे स्थिर नेतृत्व की तरफ देख रहे हैं।’ हिलरी ने प्राइमरी चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स के समर्थन देने पर उन्हें शुक्रिया कहा। हिलरी ने कहा कि वह बर्नी सैंडर्स के साथ मिलकर काम करेंगी।

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए हिलरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डॉनल्ड ट्रंप पर कड़ा प्रहार किया। हिलरी ने कहा, ‘वह हमें बांटना चाहते हैं। वह हमें दुनिया में भी अलग-थलग करना चाहते हैं। उनके वादे असीमित हैं। वह लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वह हमें आशंकित करने की कोशिश कर रहे हैं। वह हमें एक दूसरे से डराना चाह रहे हैं।’

क्लिंटन ने सैंडर्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘बर्नी आपके कैंपेन से लाखों अमेरिकन्स प्रेरित हुए हैं। आपने आर्थिक और सामाजिक न्याय के मुद्दों को बहस के केंद्र में लाया। आपके सभी समर्थक यहां हैं और पूरे देश भर में फैले हैं। आपको बताना चाह रही हूं कि मैं आपको सुनती हूं। आपकी चिंता मेरी चिंता है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,