ट्रंप के परिवार को उम्मीद, माफ कर देंगे अमेरिकी
|महिलाओं के खिलाफ अपनी भद्दी टिप्पणियां सामने आने के बाद से नवंबर के आम चुनावों में भारी हार की आशंका का सामना कर रहे डॉनल्ड ट्रंप के परिवार के सदस्यों ने रविवार को उम्मीद जताई है कि अमेरिकी जनता राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार की माफी को कबूल करेगी। डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने एक दुर्लभ बयान में कहा है, ‘जो शब्द मेरे पति ने इस्तेमाल किए हैं, वे मेरे लिए अस्वीकार्य और आक्रामक हैं। ये उस व्यक्ति को नहीं दर्शाते, जिसे मैं जानती हूं। जिस व्यक्ति को मैं जानती हूं, उसमें एक नेता वाला दिल और दिमाग है। मैं उम्मीद करती हूं कि जनता उनकी माफी को उसी तरह स्वीकार कर लेगी, जिस तरह मैंने किया है और जनता हमारे देश एवं दुनिया के सामने मौजूद ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी।’
डॉनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने अपने पिता के समर्थकों को एक ईमेल भेजकर उनसे कहा है कि वे उसके पिता को समर्थन दें और चंदा जुटाने में मदद करें। एरिक ने कहा, ‘मेरे पिता कल रात की बहस की तैयारी कर रहे हैं और मैं जानता हूं कि आपको गर्व का अवसर मिलेगा। अमेरिकी जनता के लिए शानदार जीत सुनिश्चित करने के लिए, मैं एक बार फिर उन्हें उन समर्थकों की सूची दूंगा, जिन्होंने हमारे बडे़ आंदोलन के सम्मान में योगदान दिया है।
अपनी जिंदगी के अब तक के सबसे खराब राजनीतिक संकट का सामना कर रहे ट्रंप के दूसरे बेटे, डॉनल्ड ट्रंप जूनियर भी अपने पिता के समर्थन में आ गए। उन्होंने कहा, ‘अब जब सिर्फ 30 ही दिन रह गए हैं, तब ऐसे झूठे और नकारात्मक प्रचार तेजी से आने वाले हैं। हमें निश्चित तौर पर यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि हमें पूर्ण वित्तीय मदद मिले वर्ना हम इन सभी झूठे हमलों का सामना सच्चाई के साथ करने में सक्षम नहीं हो सकेंगे।’
ट्रंप के बेटे ने कहा, ‘धूर्त हिलरी इसी की उम्मीद कर रही हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जब वह झूठे विज्ञापनों और खुले झूठ के जरिए हमारे आंदोलन में हमला करेंगे तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप के परिवार की ओर से यह अपील एक ऐसे समय पर आई है, जब व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान को, वर्ष 2005 का उनका एक वीडियो सामने आ जाने पर गहरा धक्का लगा है। उस वीडियो में ट्रंप महिलाओं के बारे में भद्दी टिप्पणियां कर रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,