टूट गया अजिक्य रहाणे के सब्र का बांध, कहा छोटे प्रारूपों में भी मिले खेलने का मौका
|रहाणे ने कहा कि पिछली तीन या चार वनडे सीरीज में मेरा औसत लगभग 50 के करीब रहा इसके बावजूद मुझे टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
रहाणे ने कहा कि पिछली तीन या चार वनडे सीरीज में मेरा औसत लगभग 50 के करीब रहा इसके बावजूद मुझे टीम से ड्रॉप कर दिया गया।