टूटा 30 साल पुराना स्वाद का रिश्ता, नेस्ले इंडिया ने Maggi को बाजार से वापस लिया
|देश भर में टू मिनट नूडल्स ‘मैगी’ पर मुसीबतों की मार के बीच इसे बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने अपने प्रोडक्ट को भारतीय बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. गुरुवार देर रात कंपनी ने इस बाबत अपनी वेबसाइट पर ऐलान करते हुए कहा कि हालांकि ‘मैगी’ पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कंपनी इसे भारतीय बाजार से वापस लेने जा रही है.