टाटा स्टील को 2,127.23 करोड़ रुपये का घाटा
| नई दिल्ली
टाटा स्टील को 31 दिसंबर 2015 को समाप्त तिमाही में 2,127.23 करोड़ रुपये का कनसॉलिडेटिड नेट लॉस हुआ। कंपनी का कहना है कि भारत में कमजोर मांग, नियामक लागतों तथा मजबूत ब्रिटिश पाउंड का असर आलोच्य तिमाही में उसके फाइनैंशल परफॉर्मेंस पर पड़ा।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 157.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल एकीकृत आय 17 प्रतिशत घटकर 28,039 करोड़ रुपये रह गई जो कि 2014-15 की समान तिमाही में 33,633 करोड़ रुपये रही थी।
आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च दोगुना हो गया और 578 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,24,990 करोड़ रुपये रहा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business