झमाझम बारिश से जलमग्न हुए बेंगलुरु के कई इलाके, तमिलनाडु और आंध्र में भी ठीक नहीं हालात
|बेंगलुरु में हुई भारी बारिश के कारण यहां की क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार की ओर से 500 करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला लिया गया है। साथ ही तमिलनाडु में बारिश और बाढ़ से होने वाले नुकसान का जायजा केंद्रीय टीम ने लिया है।