ज्यादातर अमेरिकियों को ट्रम्प की काबिलियत पर भरोसा नहीं, सिर्फ 44% लोग मानते हैं कि बड़े घोटाले रोक सकेंगे: गैलप सर्वे
|प्रिंस्टन. डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने वाले हैं, लेकिन एक सर्वे के मुताबिक ज्यादातर अमेरिकी लोगों को उनकी काबिलियत पर कम भरोसा है। जबकि बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन पर उनके राष्ट्रपति पद संभालने से पहले 10 में से 7 अमेरिकियों को पूरा भरोसा था। सर्वे में कहा गया कि 44% लोग मानते हैं कि ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन में बड़े घोटाले रोकने में सफल होंगे। सर्वे में और क्या नतीजे मिले… – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गैलप पोल के इस सर्वे के मुताबिक 46 फीसदी लोगों को भरोसा है कि ट्रम्प अंतरराष्ट्रीय संकट से निपट लेंगे वहीं 47 प्रतिशत मानते हैं कि ट्रम्प अमेरिकी फौज का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करेंगे। – इलेक्शन एक्सपर्ट जैफ्रे जोन्स के मुताबिक जितने मामलों में सर्वे में सवाल पूछे गए सभी में ट्रम्प पिछले तीन राष्ट्रपतियों के औसत से 15 से लेकर 32 फीसदी तक पीछे हैं। – ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी के हैं। उनकी विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी में कुछ ही लोगों ने विभिन्न मसलों पर ट्रम्प पर 14 से 35 फीसदी तक भरोसा जताया है। वहीं रिपब्लिकन…