जोकोविक ने जीता इंडियन वेल्स खिताब
| विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर इंडियन वेल्स एटीपी का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने यह खिताब चौथी बार जीता है। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी फेडरर की बराबरी कर ली। फेडरर भी इस खिताब को पूर्व में चार बार जीत चुके हैं। जोकोविक ने फेडरर को 6-3, 6-7 (5), 6-2 से हराया। ओपन एरा में दूसरे सर्वाधिक बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके जोकोविच और फेडरर के बीच यह 38वां मुकाबला था। इसमें 20 बार फेडरर जबकि 18 बार जोकोविक विजयी रहे हैं। बहरहाल, फेडरर ने खिताबी मुकाबले में जोकोविच के 35 के मुकाबले 43 गैरवाजिब गलतियां की। साथ ही जोकोविच के दो के मुकाबले फेडरर ने चार डबल फॉल्ट्स भी किए। महिला एकल वर्ग के फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप ने सर्बिया की जेलेना जानकोविक 2-6, 7-5, 6-4 से हराया। हालेप का इस साल का तीसरा खिताब है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।