जेएफएफ के मंच पर आए फिल्मकार आनंद एल राय, एक्टर धनुष से लेकर कंगना पर की बातचीत
|जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) के मंच पर दैनिक जागरण के असोसिएट एडिटर अनंत विजय के साथ परिचर्चा के दौरान आनंद एल राय ने अपने सफर निर्माता बनने की वजहों छोटे शहर की कहानियों में दिलचस्पी और धनुष के साथ अपनी तीसरी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर बात की।