जून से शुरू होगा साइंटिफिक डंपिंग ग्राउंड
| गाजियाबाद शहर में 300 मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण के लिए जून से साइंटिफिक सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शुरू हो जाएगा। प्रताप विहार के पास बने सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए बिजली का कनेक्शन मिल गया है। निगम ने बिजली कनेक्शन पर ही करीब 13 लाख रुपये खर्च किए हैं। नगर आयुक्त अब्दुल समद के मुताबिक, शहर से फिलहाल करीब 850 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। निगम क्षेत्र में अभी तक कोई भी साइंटिफिक डंपिंग ग्राउंड नहीं है। नगर निगम की ओर से प्रताप विहार के पास करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से शहर में सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया गया है। इसके लिए नगर निगम ने बिजली का कनेक्शन भी ले लिया है। इसके जल्दी ही चालू होने की संभावना है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार