जीएसटी पंजीकरण का मिलेगा एक और मौका
|अगर आप गुरुवार को समाप्त हो रही समयसीमा तक जीएसटी नेटवर्क में पंजीकरण नहीं करा पाते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। पंजीकरण के लिए आपको एक मौका और मिलेगा। दरअसल मौजूदा उत्पाद शुल्क, सेवा कर तथा वैट भुगतान करने वालों के लिए पंजीकरण 25 जून को फिर खुलेगा।
बता दें कि देश में 80 लाख लोग उत्पाद शुल्क, सेवा कर तथा वैट का भुगतान करते हैं। इसमें से 64.35 लाख लोग ही अब तक जीएसटी नेटवर्क से जुड़े हैं। गौरतलब है कि जीएसटी नेटवर्क जीएसटी व्यवस्था के लिए आईटी आधार उपलब्ध कराएगा। जीएसटी नेटवर्क से जुड़ने की प्रक्रिया बीते 1 जून से शुरू हुई थी और यह गुरुवार को बंद होने जा रही है।
जीएसटी नेटवर्क के चेयरमैन नवीन कुमार ने अब तक पंजीकरण नहीं करा पाई कंपनियों की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि कर विभाग उन्हें जीएसटी व्यवस्था से जोड़ने के लिए विकल्प उपलब्ध कराने को बाध्य है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को भी आगे आना चाहिए और आवेदन फार्म भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। इसके अलावा कुमार ने कहा, ‘जो भी जीएसटी नेटवर्क से जुड़कर कारोबार करना चाहता है, हम उसे 15 जून के बाद भी जोड़ने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। जो कोई भी रह गए हैं, वे 25 जून से आवेदन कर सकते हैं और जीएसटी नेटवर्क से जुड़ सकते हैं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business