…जिस मिथुन की एक्टिंग पर डायरेक्टर उठाते थे सवाल, उसने पहली ही फिल्म में जीत लिया National Award

मिथुन चक्रवर्ती का नाम 80 के दशक के उन बॉलीवुड एक्टर्स में शामिल है जिन्होंने बड़े- बड़े सुपरस्टार्स को टक्कर दी। एक समय था जब अमिताभ बच्चन की चमक भी उनके आगे फीकी पड़ने लगी थी। मिथुन को उनकी पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। वहीं एक ऐसा समय भी थआ जब मिथुन डायरेक्टर्स के पास काम मांगने जाते थे।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood