जिस अमिताभ की कॉपी लोग करते हैं, उन्होंने किसके डायलॉग किए कॉपी?
|बॉलीवुड के जानेमाने लगभग सितारों का डबस्मैश वीडियोज अब तक काफी पॉपुलर रहे हैं, चाहे वो सलमान-सोनाक्षी का हो या फिर रणवीर-प्रियंका का। वहीं, अब इन डबस्मैश वीडियो में बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन का भी नाम जुड़ चुका है। जी हां, इस बार बीग बी ने भी इसमें डेब्यू कर दिया है।