जियो ने एयरटेल यूजर पेटीएम CEO को यूं रिझाया
|दूरसंचार कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा आज मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम के प्रमुख विजय शेखर शर्मा के साथ सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर सार्वजनिक हुई। शर्मा ने अपने सेवा प्रदाता एयरटेल से अधिक डेटा मांगा तो जियो ने मोलभाव में अधिक बेहतर प्लान की पेशकश की।
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि शर्मा ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने एयरटेल के कस्टमर केयर पर फोन किया और 2,999 रुपये के प्लान में मौजूदा 15 जीबी मासिक इस्तेमाल सीमा के बजाय 60 जीबी मासिक इस्तेमाल का विकल्प पाया। रिलायंस जियो ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी और शर्मा से कहा, ‘अब और कोई नहीं.. जियो करो। हमें फोन किए बना ही 499 रुपये में 56जीबी डेटा मिल रहा है तो 2999 रुपए क्यों खर्च कर रहे हैं?’
शर्मा ने जियो की पेशकश पर खुशी जताई और इसे स्वीकार करने की घोषणा की। इस बीच भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने पोस्टपेड ग्राहकों को एक ईमेल में कहा है कि वे 13 मार्च से माय एयरटेल ऐप के जरिए कुछ नि:शुल्क डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business