जिम्बाब्वे ने दिखाई पाक जाने की ‘हिम्मत’
| कराची जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम मई में पांच वनडे मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी और 2009 के बाद किसी टेस्ट खेलने वाली टीम का यह पहला पाकिस्तान दौरा होगा। पीसीबी के विश्वस्त सूत्र ने बताया कि इस दौरे पर मैच लाहौर और कराची में खेले जाएंगे। कार्यक्रम को अंतिम रूप इस सप्ताह आईसीसी बैठकों के मौकों पर दिया जाएगा। मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद से किसी टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।